शहर

बिल जमा नहीं होने पर टेलिकॉम कंपनी ने पार्षदों के मोबाइल को किया बंद ,पार्षदों ने नगर आयुक्त से की शिकायत

Advertisement

 

बरेली : नगर निगम की लापरवाही कहे या फिर वित्त की किल्लत के चलते नगर निगम अपने पार्षदों के फोन के बिल जमा नहीं कर पाया हैं।  जिसके चलते एक निजी कंपनी ने पार्षदों के इनकमिंग के साथ आउटगोइंग कॉल को बंद कर दिया है।  जिसके चलते बरेली के अधिकतर वार्ड के पार्षद अपने क्षेत्रवासियों की परेशानी को नहीं सुन पा रहे है।  इस सम्बन्ध में पार्षद नगर आयुक्त से मिले और अपनी समस्या बताते हुए निराकरण करने की मांग की।  पार्षदों का कहना है बरेली एक 80 वार्डों के सीयूजी नंबर कई दिनों से  बंद है।  हालांकि जानकारी यह भी है कुछ पार्षद सीयूजी नंबर को सार्वजनिक  इसलिए भी  नहीं करते है कि जनता सीयूजी नंबर पर कॉल करके ज्यादा परेशान करेगी। पार्षदों ने कहा जब कॉल मिलाते हैं तो कंप्यूटर बोलता है कि रिचार्ज ना होने के कारण सेवाएं बंद कर दी गई हैं। या फिर आपके नंबर को भुगतान नहीं कर पाने के कारण सस्पेंड कर दिया गया हैं वहीं अपर नगर आयुक्त ने फोन सेवाएं जल्द चालू कराने का आश्वासन दिया है |

बिल जमा नहीं करने पर पार्षदों के मोबाइल सस्पेंड 
बरेली नगर निगम में 80 वार्ड हैं।  यहां नगर निगम के पार्षदों के 87 सीयूजी मोबाइल अचानक ही बंद हो गए।   जब पार्षद किसी को कॉल मिलाते हैं तो कंप्यूटर बोलता है कि रिचार्ज ना होने के कारण सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं।  सूत्र यह भी बताते है  नगर निगम की वित्तीय हालात सही नहीं चलने के कारण पार्षदों के सरकारी नंबरों का बिल जमा नहीं हो पाए है।  जल्द निगम अपने पार्षदों के बिल जमा करेगा। एक पार्षद ने बताया कि नगर निगम ने पार्षदों कोर जियो कंपनी की सिम दी गई है।  यह सीयूजी नंबर है नगर निगम के 3 पार्षदों ने सीयूजी नंबर नहीं लिया था, बाकी 87 पार्षदों ने सीयूजी नंबर लिया था।  जिनका बिल जमा ना होने के कारण सीयूजी नंबर बंद हो गया है।  पार्षदों के सीयूजी नंबर बंद होने से पार्षदों को कॉल करने में दिक्कत हो रही है।

नगर निगम के अपर नगर आयुक्त अजीत सिंह ने जानकारी देते हुए  मीडिया को बताया कि उनके पास  पास पार्षद आए थे और उन्होंने अपनी समस्या बताई।   नगर निगम से मिले हुए सीयूजी नंबर अचानक बंद हो गए हैं उनके पास अभी फाइल नहीं आई है।  सीएम जिओ  कंपनी का है। कंपनी ने नगर निगम के पास बिल नहीं भेजा  है।  .कंपनी से इस सम्बन्ध में बात हो गई है।  जल्द कंपनी बिल भेजेगी उसके बाद तुरंत भुगतान करके सभी पार्षदों के नम्बरों को शुरू करा दिया जाएगा। वार्ड  सैदपुर हॉकिंस के पार्षद दीपक सक्सेना  ने बताया कि वह भी नगर निगम का दिया गया सीओजी नंबर इस्तेमाल करते है।  लेकिन कुछ दिनों ने निजी कंपनी ने उनके मोबाइल की सर्विस सस्पेंड कर दी गई है।

Advertisement
newsvoxindia

Published by
newsvoxindia

Recent Posts

सीएम धामी बरेली में आज भरेंगे हुंकार , भाजपाई जुटे रैली की तैयारी में

बरेली। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज  6:00 बजे बरेली के कुर्मांचल नगर में…

2 hours

अनियंत्रित होकर ट्रेक्टर ट्राली -पुल से गिरी , ड्राइवर की मौके पर मौत

राजकुमार , बरेली :  फतेहगंज पश्चिमी में  सोमवार सुबह को ट्रेक्टर का एक्सल टूटने से…

6 hours

बुझिया जनूबी में ग्रामीणों ने सात मई को होने वाले मतदान बहिष्कार की निकाली रैली रोड नहीं तो वोट नहीं

भोजीपुरा। गांव बुझिया जनूबी में सड़क निर्माण को लेकर मतदान बहिष्कार की रैली निकालना ग्रामीणों…

18 hours

तेज रफ्तार बाइक सवार ने मारी टक्कर ,घायल ग्रामीण की इलाज के दौरान हुई मौत

शीशगढ़ ।रोड किनारे पैदल चल रहे ग्रामीण को तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर…

18 hours

मोटरसाइकिल एजेंसी के ताले तोड़कर हजारों की हुई चोरी

आंवला।  सिरौली थाना क्षेत्र के ग्राम व चेक पोस्ट हरदासपुर में मोनू गुप्ता की हीरो…

20 hours

भाजपा ने एनजीओ सम्मेलन करके माँगा जन -समर्थन

बरेली। भाजपा ने रविवार को  एनजीओ सम्मेलन खुशहाली सभागार में आयोजित किया गया जिसमें वन…

20 hours