News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहर

अखिल भारतीय जनता मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे, किया जोरदार स्वागत, कैबिनेट मंत्री से भी की मुलाकात

 

बरेली। आंवला में स्थित अब्दुल कलाम पार्क पर बुधवार को दोपहर 12:30 बजे अकील भारतीय जनता मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मरगूब सिद्दीकी पहुंचे यहां जिलाध्यक्ष सैय्यद अकबर अली सहित कार्यकर्ताओं ने फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। उन्होंने इस दौरान सैय्यद अकबर अली के मामले को लेकर सीओ आंवला और पूर्व चेयरमैन संजीव सक्सेना तथा कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह से भी मुलाकात की।

 

 

उन्होंने बताया हमारे संगठन के जिलाध्यक्ष सैय्यद अकबर अली संगठन के लिए अच्छा काम कर रहे हैं, गरीब असहाय, मजदूर की आवाज को उठाने का काम कर रहे हैं। आवाम की आवाज उठाने पर उनके खिलाफ षडयंत्र करने का प्रयास किया गया है। परंतु ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। हमारा पूरा संगठन जिलाध्यक्ष के साथ खड़ा है बाल बांका नहीं होने दिया जाएगा। पूर्व में भी वीडियो के माध्यम से हमने कहा था हमारे किसी भी साथी के साथ अन्याय हुआ तो संगठन चुप नहीं बैठेगा।

 

 

इस मामले में आज बुधवार को आंवला पहुंचे उन्होंने चेतावनी भी दी है कि अगर किसी भी साथी को आवश्यकता पड़ी तो देश का संगठन भी साथ खड़ा होगा। अगर आवश्यकता पड़ी तो पूरे देश का संगठन आंवला में एकत्रित होकर अकबर अली के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष सैय्यद अकबर अली, जितेंद्र कुमार मौर्य, कमरुद्दीन, संगठन के महासचिव रामदीन सागर, तहसील प्रभारी ओमकार सिंह, नगर अध्यक्ष सागर अली सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related posts

आजम खान कोर्ट में हुए हाजिर , 22 नवंबर को होगी सुनवाई ,

newsvoxindia

साइबर ठगी के मामले में भोपाल पुलिस ने रिछा से एक युवक को उठाया

newsvoxindia

जस क्रिकेट एकेडमी ने गज ग्रीन्स को और हल्द्वानी क्रिकेटर्स ने हरदोई स्ट्राइकर्स को हराया

newsvoxindia

Leave a Comment