बहेड़ी। बहेड़ी। मानपुर क्षेत्र के ग्रामीणों ने अलग फीडर बनाए जाने की मांग को लेकर अधिशासी अभियंता के दफ्तर पर धरना दिया। ग्रामीणों ने मांग करते हुए कहा कि बिजली कटौती की समस्या से वह अजिज आ चुके हैं। ग्रामीण क्षेत्र में ठीक तरह से बिजली की आपूर्ति नहीं हो रही है जिसके कारण इस भीष्म गर्मी के बीच उन्हें बिन बिजली के रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर फसलों की सिंचाई भी नहीं हो पा रही है।
Advertisement
ग्रामीणों ने बताया कि भकावा में मानपुर के नाम पर फीडर लगा हुआ है जिसे वहां से हटकर मानपुर में लगाया जाये। एक्स ई एन चमन प्रकाश को ग्रामीणों ने ज्ञापन देते हुए उनकी समस्या का जल्द निदान करने की मांग की। धरना देने वालों में रणजीत सिंह, आराम सिंह, संजीव सिंह, जग्गी, हिमांशु कुमार, डब्बू, जितेंद्र, महेंद्र आदि मौजूद रहे।