बरेली । कैंट थाना क्षेत्र में दो पक्षो में सेप्टिक टैंक बनाने को लेकर दो पड़ोसी आपस मे भिड़ गए । इस दौरान लाठी डंडे जमकर चले ।काफ़ी देर तक हंगामा चलाता रहा मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कराया। इसके बाद एक पक्ष ने थाने में इसकी शिकायत भी की है।
थाना कैट क्षेत्र के मोहनपुर दर्जी वाली मस्जिद निवासी सलमा पत्नी आजाद का आरोप हैं कि पड़ोस में रहने वाले इरशाद पुत्र रजक खालिद पुत्र इरशाद अजीम पुत्र मतीन व अर्शी पुत्र इरशाद सेप्टिक टैंक की खुदाई की बात कर रहे थे। जिसका सलमा ने विरोध किया। तभी चारों आरोपी सलमा से भिड़ गए जिसमें आरोपी लाठी डंडे निकाल लाए और सलमा की पिटाई कर दी।
सलमा के शरीर पर गुम चोटे आई है। सलमान इसकी शिकायत स्थानीय थाने में की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।