फतेहगंज पूर्वी।लम्बे समय से कुछ ढाबों पर मादक पदार्थ की बिक्री की सूचना थी।थाना पुलिस ने दो लोगों को भारी मात्रा में अफीम डोडा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है।दोनों राजमार्ग किनारे एक ढाबा का संचालन करने के साथ ढाबे के साथ अन्य जगहों पर जाकर डोडे की सप्लाई करते थे।पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। जानकारी के मुताबिक़ फतेहगंज पूर्वी में नेशनल हाईवे पर रविवार की रात को राजमार्ग पर गश्त के दौरान पुलिस टीम हाईवे गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने हाईवे के किनारे बाकरगंज गांव के समीप मोगा शेर ए पंजाब ढाबा निवासी बलवंत सिंह व जसवंत सिंह को करीब 2 किलो 30 ग्राम अफीम डोडा चूरा के गिरफ्तार कर लिया । फतेहगंज पूर्वी इंस्पेक्टर ने ओमप्रकाश गौतम ने बताया कि दोनों तस्करों से पास से 2 किलो 30 ग्राम अफीम डोडा चूरा बरामद हुआ।दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
