News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

मैजिक की चपेट में आने से दो बाइक सवारों की मौत,

 

बदायूं । उझानी थाना क्षेत्र में दावत खाने जा रहे बाइक सवारों को एक  मैजिक गाड़ी ने टक्कर मार दी , जिससे दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई। गुरुवार को  कोतवाली उझानी के बुर्रा फरीदपुर के रहने वाले 45 वर्षीय ओम वीर पुत्र मोर सिंह तथा 35 वर्षीय विशपाल पुत्र संतराम दावत खाने उसहैत थाना क्षेत्र के मुगर्रा नगला गांव रिश्तेदारी में जा रहे थे तभी थाना कादरचौक क्षेत्र के ततारपुर गांव के पास मैजिक गाड़ी ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी जिसमें ओमवीर और विश पाल  की मौत हो गई।

 

 

हालांकि दोनों लोगों को जिला अस्पताल लाया जहां ओमवीर  मृतक अवस्था में था जबकि विशपाल इलाज के दौरान मौत हो गई।सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए।  पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ अग्रिम कार्रवाही में जुट गई।

Related posts

आईपीएल में सट्टा लगाने वाले गिरोह का खुलासा, 28 लाख से अधिक कैश वरामद,

newsvoxindia

दरगाह पर गुस्ल शरीफ की रस्म की गई अदा ,कल से उर्स का आगाज , बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद ,

newsvoxindia

सब्जियों के दामों में  हुई बढ़ोत्तरी , धनिया हुआ 250 रूपए  किलो , बरेली के डेलापीर सब्जी मंडी में यह है भाव ,

newsvoxindia

Leave a Comment