शीशगढ़ । धनेटा शीशगढ़ रोड पर गाँव बिलसा के निकट एक ईट भट्ठे के पास रविवार देर शाम दो बाइको की आमने सामने जोर दार भिड़ंत हो गई । जिसमें तीनो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए । घायलों को पुलिस ने इलाज को बरेली भेज दिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम लगभग 9 बजे धनेटा शीशगढ़ रोड पर गाँव बिलसा के निकट हाजी आफ़ताव अहमद के ईट भट्ठे के निकट तेज रफ़्तार दो बाइके आपस में भिड़ गई । भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइके एक दूसरी बाइक पर चढ़ गई । एक बाइक पर बहेड़ी थाने के गाँव मोहम्मद पुर निवासी मोनिश पुत्र शाकिर व एक अन्य व्यक्ति था , जबकि दूसरी बाइक पर गाँव दुनका थाना शाही निवासी शबील पुत्र सलीम था । शबील शीशगढ़ में शादी समारोह में अपनी दादी को छोड़कर अपने गाँव लौट रहा था । दुर्घटना के बाद तीनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए बरेली भेज दिया ।कस्बा इंचार्ज ओमपाल सिंह ने वताया दुर्घटना में घायल तीनों व्यक्तियों को इलाज को अस्पताल भेज दिया गया है ।
