बरेली। आंवला के थाना सिरौली क्षेत्र के व्योंधन खुर्द में गली में निकल कर जा रहे तीन लोगों पर सांड ने हमला कर घायल कर दिया जिसमें एक व्यक्ति की हालत गंभीर है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोगों ने बताया कि गांव व्योंधन खुर्द के नरेश माली शनिवार देर शाम घर के पास ही गली से गुजर रहे थे तभी एक सांड ने हमला कर दिया जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गए।
उन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है। वहीं गांव के रामफल और महिला मोहन देई को भी हमला कर घायल कर दिया। सांड के इस तरह से हमला करने पर गांव में दहशत बढ़ गई। ग्रामीणों ने एसडीएम को अवगत कराया है। वहीं एसडीएम आंवला एनराम ने सांड को पकड़ने के निर्देश दिए।

Author: newsvoxindia
Post Views: 21