आंवला। बदायूं मार्ग पर बीहट ग्राम के मोड़ से पहले अनियंत्रित होकर अचानक एक टेंपो पलट गया। जिसमें बैठी सवारी घायल हो गई। राहगीरों ने घायलों को ई रिक्शा के द्वारा सीएचसी आंवला पहुंचाया। थाना कुंवरगांव के गांव केली निवासी अशोक अपनी पत्नी मिथलेश और 1 वर्ष के बच्चे आयुष के साथ टेंपो में बैठकर आंवला से घर जा रहा था तभी रास्ते में ग्राम बीहट मोड़ से पहले अचानक टेंपो अनियंत्रित हो गया और पलट गया। जिसमें उक्त तीनों घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को ई रिक्शा के द्वारा सीएचसी आंवला पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने अशोक और बच्चा आयुष को हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
previous post