मारपीट की अलग अलग घटनाओ में तीन घायल,मुकदमा दर्ज

SHARE:

शीशगढ़।थाना क्षेत्र के दो गाँवो में हुई मारपीट की घटनाओ में एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए।घायलों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर घायलों को मेडिकल को भेज दिया है।

पहली घटना गाँव बूँची की गोंटिया की है।जिसमें घायल पप्पू पुत्र भजन लाल ने पुलिस को वताया कि 19अगस्त की शाम लगभग 6बजे उनके गाँव के ही छेदालाल,छोटेलाल और सत्य प्रकाश पुरानी रंजिश के चलते घर के सामने गाली गलौच कर रहे थे।विरोध करने पर उपरोक्त घर में घुस आए और घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया।
दूसरी घटना गाँव भुड़ासी की है।जिसमें ग्रामीण अनूप कुमार पुत्र वृह्मा स्वरुप ने पुलिस को बताया कि 19अगस्त की शाम लगभग 7बजे उनके सगे भाई अतुल कुमार और अनुज कुमार ने उनसे लोहे की पुरानी किवाड़े मांगी मना करने पर उपरोक्त दोनों भाइयों ने घर में घुसकर मारपीट की।बचाने आई पत्नी से भी मारपीट की।मारपीट में दोनों दम्पति घायल हो गए।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!