News Vox India
शहर

नॉवल्टी चौराहे का होगा चौड़ीकरण ,जल्द शहरवासियों को जाम से मिलेगी मुक्ति 

बरेली। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनाये गए महादेव ओवरब्रिज के चलते इनदिनों नॉवल्टी चौराहे पर जाम लग रहा था। शहर वासियों को आवागमन में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। वहीं जाम की समस्या को लेकर  भी मीडिया में लगातार ख़बरें आ रही है । जाम की इस समस्या को लेकर मीडिया में आई खबरों को  अधिकारीयों ने संज्ञान लेते हुए नॉवल्टी चौराहे पहुंचकर जाम लगने के कारणों को देखा और इसे दूर करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। अधिकारियों के नॉवल्टी चौराहे पर पहुंचने की खबरें पहले ही ट्रैफिक पुलिस तक पहुंच चुकी थी।
सुबह ही खुद एसपी ट्रैफिक तमाम पुलिसकर्मियों के साथ नॉवल्टी चौराहे पहुंचे और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की भी कोशिश की। यह प्रयास सफल भी दिखे हालांकि आज ट्रैफिक पहले के दो दिनों जैसा नहीं दिखा पर असर जरूर था। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल , आईजी डॉक्टर राकेश सिंह , नगर आयुक्त  नेहा वत्स ,सेतु निगम के कई अधिकारियों के साथ  नॉवल्टी चौराहे को देखने पहुंचे , इस  दौरान मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल व आईजी  डॉक्टर राकेश सिंह   ने एसपी ट्रैफिक से जाम के संबंध में बात भी की और आवश्यक निर्देश भी दिए।  मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि वह जाम लगने के कारण देखने आई है , आखिर जाम क्यों लग रहा है। जाम से मुक्ति दिलाने के लिए नॉवल्टी चौराहे का चौड़ीकरण कराने के साथ  खम्बों को भी शिफ्ट किया जाएगा।

Related posts

प्रेमनगर थाना क्षेत्र में तीन दुकानों में लगी भयंकर आग , फायर बिग्रेड ने आग पर पाया काबू ,

newsvoxindia

शहर की थोक सब्जी बाजार में यह है सब्जियों के दाम,

newsvoxindia

पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में बरेली की सलोनी कश्यप ने दिल्ली -हरियाणा-पंजाब के खिलाड़ियों के बीच बाजी मारी,

newsvoxindia

Leave a Comment