ट्रेन की चपेट में आने युवक गंभीर रूप से घायल 

SHARE:

आंवला।   रेलवे का ठेका कर्मचारी सोमवार को दिल्ली पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। रेलवे सुरक्षा बल ने उसे उपचार हेतु अस्पताल भेजा। हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला संभल के थाना बनियाठेर के गांव मानकपुर निवासी मेहंदी हसन सुबह दिल्ली पैसेंजर ट्रेन में चंदौसी से बैठा था। वह आंवला रेलवे स्टेशन पर पानी पीने के लिए नीचे उतरा इतने में ट्रेन चलने लगी और वह जल्दी से ट्रेन पर चढ़ने के लिए भागा।

 

 

 

परंतु वह ट्रेन में नहीं चढ सका और उसकी चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया गया कि वह रेलवे में ठेका कर्मचारी है। रेलवे सुरक्षा बल ने सरकारी एंबुलेंस से उसे उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आंवला भेजा। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया और रेलवे सुरक्षा बल ने उसके परिजनों को सूचना दे दी है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!