News Vox India
शहर

कार की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत ,एक घायल 

बरेली। देवचरा थाना क्षेत्र के सहसा क्यूलड़िया में  हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई।  प्लम्बर विष्णु  बुद्धवार दोपहर को अपने दोस्त फारुख के साथ बाइक से सवार होकर बरेली की तरफ जा रहा  था इसी दौरान एक अज्ञात कार की चपेट में विष्णु की बाइक आ गई जिसमें विष्णु और तौफीक गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में विष्णु की बरेली के जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Advertisement

 

 

घटना से मृतक के परिवार में हड़कंप मचा हुआ है । मृतक विष्णु के दोस्त तौफीक ने बताया कि वह और विष्णु बाइक से जा रहे  थे , इस दौरान  विष्णु  बहुत तेज बाइक चला रहा था मना किया  माना नहीं।  तभी एक तेज रफ़्तार कार की चपेट में बाइक आ गई जिसमें  विष्णु और वह घायल हो गए। इलाज के दौरान बुधवार रात को विष्णु की मौत हो गई।

Related posts

 बुजुर्ग महिला का शव अर्ध नग्न अवस्था में मिला, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

newsvoxindia

सोना -चांदी के दामों में आया उछाल , फेस्टो सीजन में सोना चांदी के यह है भाव ,

newsvoxindia

अफीम डोडा चूरा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

newsvoxindia

Leave a Comment