फतेहगंज पश्चिमी। जिलाधिकारी के निर्देश पर श्रम विभाग की टीम ने कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में शुक्रवार को साप्ताहिक बंदी वाले दिन भी खुली मिलने पर कई दुकानों के चालान काट दिए। टीम को देखकर दुकानदार दुकाने बंद कर भाग गए।जिलाधिकारी बरेली पिछले कई महीनों से जिले में साप्ताहिक बंदी का कड़ाई से पालन करवाने के लिए श्रम विभाग को निर्देशित करते रहे हैं। बावजूद इसके जनपद के अधिकतर कस्बों में साप्ताहिक बंदी का पालन नहीं किया जा रहा था।
इसी क्रम में आज शुक्रवार को कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में शासन द्वारा निर्धारित साप्ताहिक बाजार बंदी के बावजूद अधिकांश दुकानें खुली हुई थीं। श्रम प्रवर्तन अधिकारी मधुलिका के नेतृत्व में श्रम विभाग की टीम ने अचानक छापेमारी की तो बाजार में अधिकतर दुकाने खुली पाई गईं। इनमें से दो दर्जन से अधिक खुली दुकानों के नाम इनके ऊपर लगे साइनबोर्डों को पढ़कर अधिकारियों ने नोट कर लिए और इन सबके चालान काट दिए। श्रम विभाग की टीम को देखकर अधिकार दुकानदार दुकाने बंद कर भागने लगे। हालांकि टीम के पीठ फेरते ही फिर पूरा बाजार खुल गया।
