शहर

उझानी पुलिस ने मुठभेड में दो शातिर चोरों को दबोचा, चोरी हुआ सामान बरामद ,

Advertisement

उझानी । कोतवाली क्षेत्र के गांव में अज्ञात चोरों ने एक घर में घुसकर घर से नकदी, सोने, चाँदी के आभूषण व मोबाइल चुराकर फरार हो गये थे । गृहस्वामी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गई थी । बीती रात पुलिस व एसओजी ने मुठभेड के बाद दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया जबकि तीसरा फरार हो गया । पुलिस पकड़े गये चोरों की निशानदेही पर नकदी, सोने, चांदी के आभूषण, तमंचा, चाकू व टैम्पू बरामद किया है। कानूनी कार्रवाई के बाद पुलिस ने दोनों शातिर चोरो को जेल भेजा है वहीं तीसरे फरार चोर की तलाश में जुटी है।

अठारह जून की रात उझानी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बसोमा निवासी जोरावर साहू पुत्र कुंदन लाल के घर में घुसकर चोर घर में रखी नकदी, सोने, चाँदी के आभूषण चुराकर फरार हो गये थे। जोरावर साहू की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरु कर दी ।रविवार की रात उझानी प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान को मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ संदिग्ध युवक टैम्पो से वारदात को अंजाम देने को घूम रहे हैं । प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान व एसओजी टीम ने थाना क्षेत्र के ग्राम अब्दुल्लागंज चौराहा के समीप मुठभेड के बाद दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया वही उनका तीसरा साथी फरार हो गया ।

 

 

पुलिस ने गिरफ्तार चोरो की निशानदेही पर ग्राम बसोमा में जोरावर साहू के घर से चोरी हुए सोने, चांदी के आभूषण, मोबाइल व नकदी बरामद की है। पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल हुआ टैम्पू व एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक कारतूस खोखा बरामद किया है। पुलिस को शातिर चोरों ने बताया कि उन्होंने ही डेढ महीने पहले बसोमा गांव में जोरावर के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया था वहीं जनपद कासंज में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पकड़े गये शातिर चोरो ने पुलिस को बताया दो लोग चोरी करने घर में जाते थे जबकि उनका तीसरा साथी टैम्पू पर ही रहकर निगरानी करता था । पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम अमरजीत पुत्र राम निवास निवासी ग्राम नोरथा थाना सिकंदराराऊ जनपद हाथरस, दूसरे अभियुक्त ने अपना नाम इंतियाज अहमद पुत्र मुख्तियार अहमद निवासी ग्राम अब्दुल्लागंज थाना उझानी व फरार साथी का नाम प्रदीप उर्फ पंडित निवासी कस्बा उझानी थाना उझानी बताया है। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई के बाद दोनों शातिर चोरों को जेल भेजा है।वहीं पुलिस फरार प्रदीप उर्फ पंडित को सरगर्मी से तलाश रही है।

Advertisement
newsvoxindia

Published by
newsvoxindia

Recent Posts

बुझिया जनूबी में ग्रामीणों ने सात मई को होने वाले मतदान बहिष्कार की निकाली रैली रोड नहीं तो वोट नहीं

भोजीपुरा। गांव बुझिया जनूबी में सड़क निर्माण को लेकर मतदान बहिष्कार की रैली निकालना ग्रामीणों…

11 hours

तेज रफ्तार बाइक सवार ने मारी टक्कर ,घायल ग्रामीण की इलाज के दौरान हुई मौत

शीशगढ़ ।रोड किनारे पैदल चल रहे ग्रामीण को तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर…

11 hours

मोटरसाइकिल एजेंसी के ताले तोड़कर हजारों की हुई चोरी

आंवला।  सिरौली थाना क्षेत्र के ग्राम व चेक पोस्ट हरदासपुर में मोनू गुप्ता की हीरो…

13 hours

भाजपा ने एनजीओ सम्मेलन करके माँगा जन -समर्थन

बरेली। भाजपा ने रविवार को  एनजीओ सम्मेलन खुशहाली सभागार में आयोजित किया गया जिसमें वन…

14 hours

अखिलेश का भाजपा पर तंज : बरेली की जनता सुरमा लगाकर भाजपा को करेगी विदा

2024 का चुनाव संविधान बचाने का चुनाव  मोदी की फिल्म हो गई है फ्लॉप  बरेली। …

14 hours

सीएम योगी ने भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप के लिए मांगे वोट,बड़ी संख्या में पहुंचे समर्थक

सीएम ने सपा -कांग्रेस -बसपा को लिया निशाने पर , सीएम ने अपने भाषण में…

14 hours