News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

बेकाबू ट्रक ने बाइक को रौंदा, सगे भाई बहन की मौत,चचेरा भाई घायल

बहेड़ी। नारायन नगला मार्ग पर मंडी के सामने धनतेरस पर बेकाबू ट्रक ने एक बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार सगे भाई बहन की मौत हो गई और बाइक चला चचेरा भाई घायल हो गया। यह सब छंगा टांडा एनसीसी का ऑनलाइन पेपर देने जा रहे थे।जानकारी के मुताबिक सिमरा गांव निवासी 13 वर्षीय जतिन पुत्र मंगलसेन छंगा टांडा के एक स्कूल में पढ़ाई कर रहा है। वह अपनी बड़ी बहन उषा (22 वर्ष ) और चचेरे अनमोल पुत्र दिलीप के साथ बाइक से ऑनलाइन परीक्षा देने छंगाटांडा अपने स्कूल जा रहा था। उनकी बाइक में खाद से भरे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे जतिन और ऊषा की मौत हो गई जबकि चचेरा भाई अनमोल घायल हो गया।

Advertisement

 

 

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल अनमोल को अस्पताल भेजा। पुलिस टक्कर मारने वाले ट्रक को पुलिस थाने ले आई। घटना के बाद मृतको के परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। दीवाली पर हादसा में दोनों की मौत हो जाने पर मां बाप और भाई बहन का रो रोकर बुरा हाल हो गया । भाई शिवा और बहन बेबी का रो रोकर बुरा हाल हो गया।

Related posts

महर्षि वाल्मीकि की जयन्ती को भव्य रूप में मनाये जाने के शासन के निर्देश

newsvoxindia

वाईएमसीए ने शतरंज महोत्सव का किया आयोजन ,ओपन कैटेगरी में अंकित सेन को मिला पहला स्थान 

newsvoxindia

बरेली में  लखनऊ की युवती के साथ सामूहिक रेप

newsvoxindia

Leave a Comment