शीशगढ़।किशोर की पीट पीटकर हत्या करने बाले गिरफ्तार नामजद दोनों आरोपियों को आज पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। मामले में अभी दो आरोपी फरार हैं।जिनको पुलिस तलाश कर रही है।
इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि अर्शिल की हत्या में गिरफ्तार नामजद आरोपी दो लड़कों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अर्शिल की पिटाई की थी।उनका मकसद हत्या करने का नहीं था।बहन से प्रेम सम्वन्ध की बात कहकर चिढ़ाने बाले अर्शिल को सबक सिखाने का था।
बताते चले कि रविवार शाम को कस्बे के दर्जी चौक निवासी दसवीं कक्षा के छात्र अर्शिल की कस्बे के ही चार सगे भाइयों ने पीट पीटकर हत्या कर दी थी।मामले में मृतक के मामू की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया था।