News Vox India
शहर

चोरों ने मकान में नकाब लगाकर माल जेवर सहित  नकदी उड़ाई ,

शाहजहांपुर :   जलालाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम नगला नाथ में बीती रात चोरों ने नकाब   लगा कर नगदी व  जेवर  नगदी उड़ा दी।  पीड़िता  बबली पत्नी मतलूब ने  थाने में  तहरीर देकर बताया कि हम लोग रात में  सो रहे थे तभी चोरों ने उनके मकान में पीछे से नकाब लगाकर चोरों ने  में कमरे के अंदर रखी अटैची में रखे हुए कीमती कपड़े एवं अटैची तोड़कर सोने के कुंडल झाले 4 ग्राम के व  400 ग्राम चांदी के जेवर एवं 50,000 की नकदी उड़ा दी।  चोरों ने  कपड़े आदि गांव के बाहर एक मुर्गी फार्म के पास डाल दिए । जब सुबह ग्रामीणों को बिखरा सामान  दिखा  तो जानकारी दी।  थानाध्यक्ष जय शंकर सिंह ने बताया तहरीर आयी है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Related posts

सोने के दाम में कोई खास नहीं है बदलाव , पर चांदी के दामों में आ रही है तेजी , यह है आज के  भाव ,

newsvoxindia

महाशिवरात्रि स्पेशल :  बाबा त्रिवटीनाथ मंदिर 600 वर्षो से लोगों की आस्था का बना हुआ केंद्र , जाने यह खबर ,

newsvoxindia

सपा के पूर्व एमएलसी प्रत्याशी ने खोला आजम खान व आसिम राजा के खिलाफ मोर्चा,

newsvoxindia

Leave a Comment