News Vox India
शहर

सेंधा में चोरों का आतंक , छत के सहारे घर में घुसे चोरों ने  नगदी जेवर उड़ाए 

आंवला। थाना भमोरा के गांव सेंधा में चोरों का आतंक जारी है। चोरों ने छत के सहारे घर में घुसकर लाखों के जेवर और नगदी चोरी कर ली। पीड़ित ने भमोरा पुलिस को दी तहरीर।ग्राम सेंधा निवासी धारा सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया बीती रात्रि मैं अपने घर का दरवाजा बंद कर परिवार के साथ सो रहा था। तभी रात्रि में मेरे पुत्र को खटपट की आवाज आई जिस पर वह उठा तो देखा एक अज्ञात व्यक्ति घर के पीछे दरवाजे से भाग रहा है।

 

 

उसने उसे पकड़ने का प्रयास किया परंतु वह और उसके साथ तीन अन्य चोर भागने में कामयाब रहे। जब घरों के कमरों में देखा तो बक्सा खुला पड़ा था और उसमें रखे सोने की चेन, झाले, झुमकी, चूड़ियां, अंगूठी, मंगलसूत्र, टीका, कुंडल, लौंग, हार व चांदी की पायल, बिछुआ तथा एक लाख रुपए नगद गायब थे। उन्होंने बताया चोर छत के सहारे घर में घुसे थे। रात्रि में ही 112 डायल पुलिस को सूचना दी। पीड़ित ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

Related posts

बरेली के नवागत एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने लिया चार्ज , पुलिस कार्यालय की कई शाखों का निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश , देखे यह फोटो।

newsvoxindia

फरवरी में सूर्य, मंगल, बुध, शनि, शुक्र और सूर्य बदलेंगे अपनी चाल, इन 6 राशियों की धन संपत्ति में होगी वृद्धि

newsvoxindia

दो दोस्तों ने भारत फाइनेंस के कर्मचारी के साथ लूट की घटना को दिया था अंजाम  , पुलिस ने मामले का किया खुलासा ,

newsvoxindia

Leave a Comment