News Vox India
शहर

 फैज़ान से मिली टीटीएस की टीम , दिया न्याय दिलाने का आश्वासन 

बरेली।  थाना बारादरी क्षेत्र के जोगी नवादा के रहने वाले फैज़ान को रिंकू नाम के एक व्यक्ति ने जान से मारने की नियत से गर्दन पर चाकू से हमला किया गया था। इसी मामले में फैज़ान से मिलने 28 जून को अहसन रज़ा कादरी, सज्जदा नशीन, दरगाह आला हज़रत के हुक्म पर (TTS) तहरीक ए तहफुज्ज ए सुन्नियत की टीम अस्पताल जाकर घायल फैज़ान और उसके परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी प्राप्त की और उसके परिजनों को हौसला देकर समझाने का प्रयास किया और हर सम्भव मदद करने का भी आश्वासन दिया। इस मौके पर हज़रत अहसन रज़ा कादरी, (अहसन मियाँ) के साथ मंजूर रज़ा, मुजाहिद रज़ा, सय्यद माजिद, इशरत नूरी, आरिफ रज़ा, आले नवी, शबुल अल्वी, सय्यद फरहात, शाद रज़ा, आदिल रज़ा, काशिफ सुब्हानी,  आदि मौजूद रहे।

Related posts

आषाढ़ अमावस्या आज ऐसे करें पितरों का तर्पण और दान, जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

आज सिद्धि योग में चढ़ाएं भोलेनाथ को गन्ने का रस, माता लक्ष्मी होगी प्रसन्न -जानिए कैसा रहेगा आपका दिन,

newsvoxindia

पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल व बर्तन बरामद कर आरोपियों को भेजा जेल

newsvoxindia

Leave a Comment