बरेली। पुराना शहर के मीरा की पैठ स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। मंदिर परिसर से बैंडबाजों के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा नगर के प्रतिष्ठित मंदिर दुर्गा मंदिर सीताराम मंदिर ब्रह्मदेव मंदिर मटिया चौकी मौर्य मंदिर होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। मुख्य यजमान राहुल गुप्ता ने सपत्नीक भागवत की पूजा अर्चना की और पूजन के बाद कलश की स्थापना की गई। कथा व्यास आचार्य मुकेश मिश्रा ने अपने प्रवचनों में उपस्थित श्रद्धालुओं को श्रीमद्भागवत पुराण की जानकारी देते हुए कहा कि श्रीमद्भगवत कथा का श्रवण करने से मानव जीवन में एक जन्म नहीं अपितु कई जन्मों के पापों का नाश होने के साथ ही हमारे शुभ कर्मों का उदय होता है।
कथा सुनने मात्र से जीव जन्म और मरण के बंधन से मुक्त हो जाता है।उन्होंने कहा कि नारद जी ने भक्ति देवी के कष्ट की निवृत्ति के लिए श्रीमद् भागवत कथा का साप्ताहिक अनुष्ठान किया था। जहां संत कुमारों ने भागवत का प्रवचन करते हुए नारद के मन का संशय दूर किया। इसी कथा को धुंधकारी प्रेत ने अपने अग्रज से श्रवण किया और प्रेत योनि से मुक्ति पाकर विष्णु लोक को प्राप्त हुए। कथा व्यास ने कहा कि भगवत श्रवण से जीव के सभी पाप कर्म मिट जाते हैं। अंत में सामूहिक आरती और प्रसाद वितरण किया गया इस मौके पर गिरिजा किशोर गुप्ता, राहुल गुप्ता, वेद प्रकाश गुप्ता, नरेश मिश्रा, प्रभात मिश्रा, सौरभ गुप्ता, गौरव गुप्ता, विजय कुमार गुप्ता, आदि का विशेष सहयोग रहा।