शहर

दूसरे की ज़मीन अपनी बताकर ठगों ने 34 लाख 50 हजार रूपए हड़पे

Advertisement

एडीजी जोन के आदेश पर आधा दर्जन लोगों पर  मुकदमा दर्ज,

 

मुमताज,

बहेड़ी। दूसरे की ज़मीन को अपना बताकर ठगों ने 34 लाख 50 हजार रूपए हड़प लिए। ठगी का अहसास होने पर जब पीड़ित ने ठगों से पैसे मांगे तो वह पीड़ित को जान से मारने की धमकी देने लगे। पैसे वापस न मिलने पर पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की।इस मामले में पुलिस ने एडीजी जोन के आदेश पर आधा दर्जन ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

उत्तराखंड के रूद्र प्रयाग के भूत बंगला निवासी राजीव मौर्य की ओर से की गई शिकायत में कहा गया कि उसके पिता की मौत के बाद वृद्ध दादा ने उससे बहेड़ी के ग्राम राई नबादा में मां माला देवी के नाम खेती की जमीन खरीदने को कहा था। दादा की इच्छा के मुताबिक उसने ननिहाल के ही एक परिचित तेजपाल राठौर से जमीन खरीदने को लेकर बात की तो उसने ग्राम प्रधान हीरा सिंह के पिता जागीर सिंह व मां अमरीक कौर से मिलवाया।

 

दोनों ने गाटा संख्या 268 (1) तथा 269(2) की दस एकड़ भूमि को अपना बताकर उसे बेचने की बात कही। राजीव के अनुसार ज़मीन का 18 लाख रूपए प्रति एकड़ के रेट पर सौदा तय हुआ और 21 अक्टूबर 2022 को गवाहों की मौजूदगी में उसके दादा ने बयाने के रूप में दस लाख रुपए जागीर सिंह तथा उसकी पत्नी को दे दिए। 30 अक्टूबर को नियत समय पर जब उनसे रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कराने को कहा तो वह टालमटोल करने लगे।
राजीव ने बताया कि जब उसने यह बात तेजपाल राठौर को बताई तो उसने बयाना कम होने की बात कहकर 24 लाख 50 हजार रूपए और देने को कहा। इस पर फिर साढ़े चार लाख रुपए नकद तथा दस दस लाख के दो चेक दे दिए गए। इतना पैसा देने के बाद जब जागीर सिंह से एग्रीमेंट कराने के लिए कहा गया तो वह टालमटोल करने लगा। जमीन की छानबीन कराई गई तो पता चला कि जिस गाटा संख्या को दर्शाया गया था उसमें जागीर सिंह का नाम ही नहीं है। राजीव के मुताबिक दोनों चेकों की रकम प्रधान हीरा सिंह तथा उसके मां बाप ने ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर निवासी वीरेंद्र पुत्र ओमप्रकाश तथा नैनीताल के हरिपुर ठठोला निवासी बख्शीश सिंह पुत्र मोता सिंह की मदद से निकाल ली है। राजीव का कहना है कि धोखाधड़ी करने वालों से जब रकम लौटाने को कहा तो सब एक राय होकर धमकाने लगे। इस मामले में पुलिस ने एडीजी जोन के निर्देश पर हीरा सिंह, अमरीक कौर, जागीर सिंह निवासी राई नवादा, वीरेंद्र कुमार, बख्शीश सिंह, तेजपाल राठौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Advertisement
newsvoxindia

Published by
newsvoxindia

Recent Posts

भाजपा महिला मोर्चा ने महिला सम्मेलन का किया आयोजन ,प्रदेश अध्यक्ष गीता शाक्य रही मौजूद

बरेली। भाजपा महिला मोर्चा ने सोमवार को  आई एम ए हाल में एक विशाल महिला…

3 hours

सीएम धामी ने भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल के लिए मांगे वोट

कांग्रेस बसपा पर लक्ष्मी जी का नाम लेकर  साधा निशाना सीएम ने उत्तराखंड के वोटरों…

4 hours

पॉक्सो एक्ट का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

आंवला।  थाना पुलिस ने थाने में पॉस्को  एक्ट अधिनियम के तहत दर्ज मुकदमे का वांछित…

5 hours

जितिन प्रसाद  बोले -हो रहा है विपक्ष का सूपड़ा साफ

बरेली : विपक्ष का सूपड़ा साफ होनें वाला हैं गांव से लेकर शहर तक एक…

7 hours

ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर ,तीन घायल

मीरगंज ।  धनेटा शीशगढ़ रोड़ पर आज एक बड़ा हादसा होते होते रह गया। दरसल…

7 hours

विधायक एमपी आर्या ने मेघावी छात्र छात्राओं का किया सम्मान

देवरनिया । ब्लाक दमखोदा के कुंडा कोठी स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल इंटर कॉलेज में हाई…

8 hours