News Vox India
शहर

नवनिर्वाचित एमएलसी बहोरन लाल मौर्य का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

फतेहगंज पश्चिमी। पूर्व विधायक बहोरन लाल मौर्य को विधान परिषद सदस्य बनने पर फतेहगंज पश्चिमी के भाजपा कार्यकर्ताओं उनके घर पहुंच बुके भेंटकर फूल माला पहनकर उनका भव्य स्वागत किया।एमएलसी ने कहा कार्यकर्ताओं से कहा भाजपा ने हमे जो दायत्व दिया है।उसे वह पूरी निष्ठा से निभाएंगे घर नही बैठना है चार साल लगातार सर्ब समाज को जोड़ना है।सपा जो पीडीए की  बात करती है।लेकिन पिछड़ो के बारे में नही सोंचती ।

Advertisement

 

 

भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा लाभ पिछड़े और दलित व मुस्लिम ले रहे है। पूरी दुनिया मे पार्लियामेंट है लेकिन वहाँ एक ही परिवार के पांच सदस्य नही मिलेंगे लेकिन भारत मे एक ही परिवार के सपा के पांच सदस्य है।और वह पीडीए की बात करती है।प्रधानमंत्री आवास शौंचालय आयुष्मान कार्ड उज्जला योजना किसान सम्मान निधि फड़ पर दस हजार रुपए काम करने के लिये सरकार दे रही है उसका लाभ पिछड़े और दलित ही तो ले रहे है।अगड़े लोगो को इनका लाभ कम मिल रहा है।स्वागत के समय जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना मण्डल अध्यक्ष कुलवीर सिंह मण्डल महामंत्री सौरभ पाठक, मिथलेश कश्यप, गुड्डी सिंह, संजीव शर्मा,अरूण कश्यप, धीरेन्द्र सिंह, संजीव सिंह, जोगेंदर सिंह, शिक्षक राहुल युदवंसी, लालबहादुर गंगवार साथ रहें।

Related posts

कछला गंगा में राजस्थान का युवक डूबा , गोताखोर युवक की तलाश में जुटे ,

newsvoxindia

आज देवाधिदेव महादेव के साथ शनिदेव की भी बरसेगी कृपा, जानिए विधि  क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

खबर अपडेट हो रही है ….फतेहगंज में गुमशुदा का मिला शव , पुलिस मामले की जांच में जुटी 

newsvoxindia

Leave a Comment