प्रेमप्रसंग के विरोध में प्रेमी की मां की हत्या, मुकदमा दर्ज,

SHARE:

बरेली। बारादरी क्षेत्र में प्रेमप्रसंग के मामले में कुछ लोग एक महिला के घर मे घुस आये और तोड़फोड़ करने के साथ जमकर मारपीट की । इसमें बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर तीन महिलाओं से सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक युवक के अपनी पड़ोस की एक महिला से संबंध है। इससे विवाहिता के रिश्तेदार रंजिश मानते है। पुराने शहर के लोधी टोला के मोबिन ने बताया कि वह जरी कारीगर है। उसके पड़ोस की महिला उससे शादी करना चाहती है। हालांकि वह महिला को कई बार मना कर चुका है। मंगलवार को महिला का अपने पति से विवाद हो गया था। इसके बाद महिला का पति उसे उसके घर छोड़कर चला गया था। बाद में महिला भी अपने घर चली गई । बुधवार सुबह को भी वह अपने काम से किला चला गया था। करीब 11 बजे उसके भांजे का फोन आया कि उसके तीन रिश्तेदार एक आदमी के साथ घर मे घुस आए और घर में तोड़फोड़ करके उन्होंने नानी छोटी बी को बुरी तरह से मारा पीटा है जिससे उनकी मौत हो गई है।

थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि मोबिन के पड़ोस की।महिला से सबंध है । महिला के रिश्तेदार इस बात का विरोध कर रहे थे। यह लोग मोबिन को सबक सिखाने के मकसद से घर में घुसे थे । मारपीट में मोबिन की मां छोटी बी की मौत हो गई। पुलिस ने घटना के संबंध में गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!