News Vox India
शहर

जिला जेल की मोर्चरी में  तीन दिन से रखा है कैदी का शव ,

बरेली : जिला अस्पताल की मोर्चरी में पिछले तीन दिनों से सेंट्रल जेल के कैदी का शव रेफ्रिजरेटर में रखा हुआ है।  लेकिन अभी तक शव को लेने मृतक का कोई परिजन नहीं पहुंचा है।  बताया जा रहा है कि मृतक जिला अस्पताल में भर्ती था।  शव के बारे में अस्पताल प्रबंधन से जानकारी जुटाने की कोशिश की तो स्टाफ से कोई जानकारी नहीं होने की बात कही गई।

Advertisement

 

 

मोर्चरी पर तैनात   राजा ने बताया कि पिछले तीन दिनों से एक सेंट्रल जेल के कैदी का शव रखा हुआ है।  उसके नाम पते के बारे में  उसके पास कोई जानकारी नहीं है।  जल्द शव को मोर्चरी से नहीं हटाया गया तो शव सड़ भी सकता हैं। शव के बारे में जानने के लिए सेन्ट्रल जेल अधीक्षक से  फोन पर संपर्क साधने की कोशिश की गई पर फोन नहीं उठा।

Related posts

बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाए 

newsvoxindia

गाली गलौच का विरोध करने पर दबंगो ने ग्रामीण को लाठी डंडो से पीटकर घायल किया

newsvoxindia

 बड़ा सड़क हादसा : बस और स्कूल वैन की भिडंत में पांच की मौत 15 बच्चे घायल ,

newsvoxindia

Leave a Comment