शीशगढ़। अपने धान की फसल की निराई कर रहे किसान की बाइक को उत्तराखण्ड का मजदूर चोरी कर ले गया।किसान की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर बाइक चोरी की जाँच शुरू कर दी है।
चौकी क्षेत्र टांडा छंगा के गाँव चुबकिया निवासी अमर दीप सिंह पुत्र बलकार सिंह ने पुलिस को वताया कि गत 5जुलाई की शाम 4बजे वह अपनी बाइक खेत में खड़ी कर अपने खेत में धान की फसल की निराई कर रहा था।कि इसी बीच गाँव सिरौली हरयाणा फार्म किच्छा (उत्तराखंड )निवासी अर्जुन यादव उनकी बाइक को चोरी कर ले गया।उपरोक्त कुछ समय पूर्व ही गाँव में मजदूरी करने आया था।