फतेहगंज पूर्वी। कृषक समाज इंटर कॉलेज में शनिवार को लोकसभा निर्वाचन 2019 में न्यूनतम मतदान वाले बूथ का निरीक्षण जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने अधीनस्थ अमले के साथ पहुंच गये।जहां पर उन्होंने गत लोक सभा निर्वाचन-2019 में न्यूनतम मतदान वाले बूथ का निरीक्षण किया।लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने को लेकर मतदाताओं को जागरूक किया।त्योहारों पर शांति बनाए रखने व आचार संहिता का पालन करने के साथ मिलजुल कर रंगोत्सव मनाने को लोगों को जागरूक किया।जिसके बाद फतेहगंज पूर्वी में नेशनल हाईवे पर बरेली शाहजहांपुर बॉर्डर चेक पोस्ट का भी औचक निरीक्षण किया।
बरेली जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार के अमले में बरेली वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान, एडीएम संतोष बहादुर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, उपजिलाधिकारी फरीदपुर निधि डोडवाल, सीओ फरीदपुर गौरव सिंह यादव, फतेहगंज पूर्वी इंस्पेक्टर मदन मोहन चतुर्वेदी समेत भारी पुलिस बल व विभाग कर्मचारी मौजूद रहे।