बरेली। उत्तर प्रदेश में डांस के क्षेत्र अपनी खास पहचान रखने वाले बरेली डांस स्टूडियो ने रंगोत्सव मनाया। यह कार्यक्रम बरेली के मिनी बाईपास स्थित कर्मचारी नगर पर आयोजित हुआ। बरेली डांस स्टूडियो में प्रत्येक वर्ष होली का आयोजन बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ किया जाता है। इस मौके पर सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। साथ ही सभी छात्र -छात्राओं ने स्टूडियो की डायरेक्टर मनदीप कौर को गुलाल लगाकर और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

सभी ने बहुत एन्जॉय किया और खूब डांस और मस्ती की और होली की शुभकामनाएं दी है। इस दौरान स्टूडियो का पूरा परिसर होली मय था । इस दौरान सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और रंग लगाया । वहीँ डायरेक्टर मनदीप कौर कोरियोग्राफर एंड मैनेजर आशीष मिश्रा और कोरियोग्राफर श्री प्रजापति ने भी जमकर बच्चों के साथ होली खेली। बरेली डांस स्टूडियो मिनी बाईपास कर्मचारी नगर बेसमेंट बूट हाउस में है। यहां बच्चों को बहुत तरह तरह के मंच दिए जाते है ताकि बच्चे आगे बढ़ सके।

Author: newsvoxindia
Post Views: 3