बरेली। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश की प्रसिद्ध पत्रिका खुशबू मेरे देश के कार्यालय पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस मौके पर हाईकोर्ट अधिवक्ता अनुज सक्सेना ने संयुक्त रूप से कांता प्रसाद मौर्य ने ध्वजारोहण कर समस्त स्टाफ सहित सभी क्षेत्रवासियों एवं देशवासियों को 15 अगस्त की शुभकामनाएं दी। अधिवक्ता अनुज सक्सेना ने कहा कि देश को आजादी बड़े संघर्ष के बाद मिली है इसलिए हम सभी की जिम्मेदारी है हम सभी जिम्मेदार बने , देश के निर्माण में लगातार अपना योगदान करें।
वही खुशबू मेरे देश के संपादक अजित सक्सेना ने कहा कि आजादी के लिए हमारे क्रांतिकारियों ने देश पर सब कुछ कुर्बान किया है। ऐसे में हमारा कर्तव्य बनता है कि हम उनके वलिदान को याद रखें और हम अपनी पीढ़ी को यह जरूर बताये कि आजादी हमे आसानी से नहीं मिली है। हम सभी को देश हित में लगातार काम करता रहना चाहिए , और राष्ट्र भावना के साथ आपसी भाईचारे को बढ़ाने के लिए काम करते रहना चाहिए।
इस मौके पर खुशबू मेरे देश के वरिष्ठ पत्रकार गुडविन मसीह , नरेश मौर्य साथ तमाम अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा।