News Vox India
शहर

मानसून की पहली धमाकेदार बारिश मे जलमग्न हुए देवरनियां – मुंडिया जागीर रोड पर भरा पानी

जलभराव से राहगीरों को हुई परेशानी

Advertisement
,

देवरनियां।‌ मानसून की पहली धमाकेदार बारिश से जहां भीषण गर्मी से राहत मिली है, वहीं देवरनियां नगर पंचायत मे गढडों मे तब्दील देवरनियां-मुंडिया जागीर रोड पर जलभराव हो गया। इससे राहगीरों को परेशानी हुई। वहीं चेयरमैन के खिलाफ भी लोगों मे रोष है।

 

बुधवार सुबह हुई मानसून की भारी बारिश से नगर पंचायत देवरनियां के मुख्य मार्ग देवरनियां-मुंडिया जागीर रोड समेत नगर पंचायत मे निचले स्थानों पर जलभराव हो जाने से लोगों को निकलने मे परेशानी उठानी पडी। नगर वासियो‌ का कहना है कि नगर निकाय चुनाव से पहले चेयरमैन ने सबसे पह बदहाल देवरनियां-मुंडिया जागीर रोड के निर्माण की बात कही थी,मगर एक वर्ष पुरा हो गया,लेकिन गढडों मे तब्दील रोड नहीं पडा। इसको लेकर नगर वासियों मे चेयरमैन के प्रति गुस्सा है।

 

 

नगर पंचायत चेयरमैन मोहम्मद कलीम अंसारी ने बताया कि मुख्य मार्ग की फाइल अंतिम दौर मे है। जल्द ही इसे मन्जूरी मिल जाएगी। कस्बे मे जलभराव न हो इसके लिए चोक नाले और नालियों की सफाई कराई जाएगी।

Related posts

मेंहदी के जुलूस पर ताजिए ‌उठे,सजी महफिल, पुलिस आई अलर्ट मूड में,

newsvoxindia

धन प्राप्ति के लिए हर शुक्रवार को यह खास उपाय जरूर करें

newsvoxindia

बोर्ड परीक्षा के लिए प्रशासन ने कसी कमर , 94 हजार से परीक्षार्थी देंगे परीक्षा , एक ट्रांसजेंडर भी दर्ज कराया अपनी उपस्थिति

newsvoxindia

Leave a Comment