बरेली मंडल डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का पहला ऑडिडिशन एलियन डांस एकेडमी में हुआ संपन्न

SHARE:

बरेली । बरेली मंडल डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2023 का फाइनल 29 अक्टूबर को IMA Auditorium में निर्धारित है जिसके तहत जगह जगह सभी जिलों में ऑनलाइन और ऑफलाइन ऑडिशंस चल रहे है। एलियन डांस एकेडमी जो की रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज पीलीभीत रोड पर स्थित है वहां पर इसका पहला ऑफलाइन ऑडिडिशन 1st October को किया गया।

 

 

 

आदित्य भट्ट एलियन डांस एकेडमी के ओनर है। डांस स्पोर्ट्स भारत एसोसिएशन बरेली यूनिट की अध्यक्ष श्रीमती मनदीप कौर(निर्देशक एंड फाउंडर ऑफ बरेली डांस स्टूडियो, प्रेसिडेंट ऑफ जुगनू ए होप इन द डार्क सोसायटी) ने बताया की अभी ऑफलाइन और ऑनलाइन ऑडिशंस चल रहे है और अगला ऑडिशंस शाहजहांपुर में है। इसमें बच्चों के साथ साथ सुपर मॉम भी पार्टिसिपेट कर रही है। आशीष मिश्रा बरेली डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन बरेली यूनिट के सेक्रेटरी है। एलियन डांस एकेडमी में ऑडिशंस सक्सेसफुली हुए और बहुत टैलेंट देखने को मिला।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!