News Vox India
शहर

भैयादूज का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक।

फतेहगंज पश्चिमी।। बृहस्पतिवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भैया दूज का पर्व। बहनों ने भाइयों के माथे पर तिलक कर उनकी लम्बी आयु की कामना की। वहीं भाइयों ने भी बहनों को उपहार भेंट कर उनकी रक्षा करने का संकल्प लिया।पांच दिवसीय दीपोत्सव में शामिल भैयादूज का पर्व बृहस्पतिवार को कस्बा व आस-पास क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया।बहनों ने अपने भाइयों को तिलक लगाकर उनकी लम्बी आयु की कामना की और भाइयों की ओर से उन्हे उपहार भेंट किए।

Advertisement

 

 

 

परंपरा के अनुसार बहनों ने भाइयों को तिलक लगाने के बाद गोला मिठाई और फल भी दिए। परिवार के जहां बड़े सदस्यों ने इस पर्व की परंपरा को निभाया, वहीं छोटे-छोटे बच्चों पर भी इस पर्व का रंग खूब देखा गया।भैया दूज के चलते बाजार में विशेषकर मिठाइयों व फलों की दुकानों पर लोगों की खासी भीड़ लगी रही।
सड़कों पर बस आटो रिक्शा के साथ आदि टैक्सी वाहनों में बड़ी संख्या में भीड़ दिखाई दी। सुरक्षा व्यवस्था में थाना प्रभारी राजेश सिंह ने अलग अलग टीम बना कर पुलिस बल को तैनात किया था।

 

 

Related posts

फतेहगंज पूर्वी में पुलिस सुरक्षा व ड्रोन कैमरे की निगरानी में निकला होली जुलूस

newsvoxindia

  धनिया – प्याज सहित कई सब्जियों पर बढ़े दाम  ,  बरेली के डेलापीर सब्जी मंडी में यह है भाव ,

newsvoxindia

महिला जिला अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों ने मनाई दिवाली ,

newsvoxindia

Leave a Comment