देवरनियां थाने की साइबर हेल्प डेस्क टीम‌ ने पीडिता के खाते में वापस कराई रकम

SHARE:

गलत  ट्रांजेक्शन से दूसरे खाते में चली गए थे 49 हजार रुपये
देवरनियां। मुठभेड में उत्तराखण्ड के एक पशु तस्कर को गिरफ्तार करने के बाद देवरनियां पुलिस का एक और गुडवर्क किया है। साइबर हेल्प डेस्क टीम ने गलती से  दूसरे खाते में गई रकम को वापस करा दिया है।प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह के अनुसार  कस्बा रिछा के वार्ड ग्यारह निवासी जुल्फिकार की पत्नी निवासी सूफिया ने राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोटिंग पोर्टल 1930 पर शिकायत दर्ज कराई थी कि गलत ट्रांजेक्शन के कारण 49 हजार की धनराशि गलत खाते में चली गई है।
थाने पर शिकायत आने पर थाने स्तर पर एसएसआई नवदीप सिंह के नेतृत्व में गठित साइबर हेल्प डेस्क टीम जिसमें दरोगा राजा भाद्धराज, कम्प्यूटर आपरेटर शमशाद अहमद,कांस्टेबल मयंल सिरौही ने प्रकरण का संज्ञान लेकर साइबर क्राइम‌‌ सेल से समन्वय कर दूसरे के खाते में‌ गाई 49 हजार की धनराशि को पीडिता के खाते में वापस कराई है। प्रभारी निरीक्षक ने साइबर हेल्प डेस्क टीम को बधाई दी है।पुलिस ने किसी अनजान व्यक्ति से अपना सीवीवी,खाता संख्या, ओटीपी,पिन साझा न करने औए धोखाधड़ी से बचने की अपील की है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!