News Vox India
शहर

क्रॉस चेक मशीन से मिनटों पर पता चल जाएगा ब्लड ग्रुप , बच जाएगी मरीज की जान ,

 

  • जिला अस्पताल में लगने आई क्रॉस चेक मशीन,
  • यूपी के कुछ ही अस्पतालों में है क्रॉस चेक मशीन

बरेली : महाराणा प्रताप जिला अस्पताल में 39 लाख रुपए की कीमत से क्रॉस चेक मशीन लगेगी। इस मशीन के द्वारा मरीज के ब्लड ग्रुप को कुछ ही देर में पता लगाया जा सकेगा। और सही समय पर मरीज को ब्लड चढ़ाकर मरीज की जिंदगी को बचाया जा सकेगा। बरेली जिला अस्पताल को शासन की प्राथमिकता आधार पर 39 लाख कीमत की एक क्रॉस चेक मशीन को भेजा गया हैं। जिसके लिए अस्पताल प्रबंधन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इस मशीन को बरेली के ब्लड बैंक के एक कमरे में लगाया जाएगा। इसके लिए एक दो कमरों को तोड़कर एक कमरा बनाया जा रहा हैं।

 

 

 

यह मशीन को चलाने के लिए एक्सपर्ट की जरूरत पड़ेगी जिसके लिए भविष्य में टेक्नीकल स्टाफ को भेजकर स्थानीय स्टाफ को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला अस्पताल के वरिष्ठ पैथोलॉजी डॉक्टर केपी सिंह ने बताया कि क्रॉस चेक मशीन से ब्लड ग्रुप जानने में बड़ी मदद मिलेगी। इस मशीन से कुछ ही समय में ब्लड ग्रुप का पता चल सकेगा , आमतौर पर मैनुअली टेस्ट के रिजल्ट आने में समय लगता है। ऐसे में कभी कभी यह मरीज के लिए नुकसानदायक साबित होता है।जल्द यह मशीन अस्पताल में स्थापित हो जाएगी।

Related posts

बरेली में शहीदों के नाम लगी महफ़िल , शायरों ने पढ़े एक से बढ़कर एक कलाम ,

newsvoxindia

पंचांग देखकर जानिए कौन सा समय आपके लिय बेहतर ,

newsvoxindia

पांच लाख व मोटरसाइकिल के लिये विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला

newsvoxindia

Leave a Comment