मिट्टी बेचने का विरोध करने पर तहेरे भाइयों ने युवक को पीटा 

SHARE:

बरेली।  सीबीगंज थाना क्षेत्र के गांव वाकर नगर सुंदरासी के अयूब ने अपने तहेरे भाइयों पर लाठी डंडो से मारने  के साथ जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है। पीड़ित ने पुलिस को अपनी तहरीर में बताया है कि  उसकी और उसके तहेरे भाइयों की साझे में  सात बीघा जमीन है। जिसकी मिट्टी उसके भाइयों ने बेच दी, जिस वजह से उसके हिस्से की जमीन में गड्डा हो गया । जब  उसने विरोध किया उन लोगों  ने  गाली गलौच के साथ जमीन में हिस्सा नहीं देने की बात कही। वहीं  जब वह 10 जनवरी करीब 1 बजे बाजार से घर वापस आया तो उसके तहेरे भाइयों ने जमीन और मकान में हिस्सा नहीं देने देने की बात कहते हुए उसे लाठी डंडो से  मारा पीटा और उसकी एक हाथ की उंगली तोड़ डाली।

Advertisement

 

 

 

11 जनवरी को उसने  पुलिस से मामले की शिकायत की तो उसका उल्टा चालान कर दिया गया। पीड़ित ने इसके बाद एसएसपी दफ्तर में मामले की शिकायत की तो पुलिस ने चार आरोपियों  के खिलाफ 16 जनवरी को मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी।पुलिस ने आज बताया  कि मामले की जांच चल रही है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!