News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहर

पुलिस को लेकर व्यापारियों में दिखा उबाल बाजार किया गया बंद

बरेली : आंवला में व्यापारी की गोली लगने से हुई मौत के बाद व्यापारी संगठन में पुलिस प्रशासन को लेकर उबाल नजर आया। व्यापारियों ने अपनी दुकान बंद कर प्रदर्शन किया।आंवला के व्यापारी संगठन ने एक जुट होकर प्रदर्शन किया।

Advertisement

 

इससे पहले बीते 20 सितंबर को आंवला क्षेत्र में डकैती की घटना हुई। जिसमें लुटेरों को पकड़ते समय सराफ व्यापारी उनकी गोली का शिकार हो गए। सराफ व्यापारी के पेट में गोली लगी। इसके बाद उनको निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। सराफ व्यापारी श्रीकांत मोहित मराठा महाराष्ट्र के निवासी बताए जा रहे हैं और वों आंवला में रहकर अकेले अपना व्यापार संभालते थे। वही व्यापारी की मौत के बाद व्यापारियों में पुलिस प्रशासन के प्रति उबाल नजर आया।

 

उन्होंने आंवला इंस्पेक्टर पर लुटेरों को पकड़ने में ढिलाई का आरोप लगाया। व्यापारियों का कहना था कि थाने के बाहर से मोटरसाइकिल चोरी हो रही है पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। फर्जी खुलासे कर पुलिस अपनी वाहवाही लूट रही है। व्यापारियों ने आंवला इंस्पेक्टर को हटाने की मांग करते हुए नए इंस्पेक्टर की तैनाती की मांग की है। वही इसके बाद आंवला में बाजार बंद कर प्रदर्शन किया गया।

एसएसपी अनुराग आर्य बीते 20 सितंबर को हुई घटना में तीन लुटेरों द्वारा व्यापारी को गोली मारी गईं व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमें 24 सितंबर को इलाज के दौरान व्यापारी की मौत हो गई। एसएसपी ने बताया इस संबंध में चार टीमों का गठन किया गया है। एसओंजी व सर्विस लॉन्स टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाल जा रहे हैं। कई संदिग्धों के फोटो से पहचान कर जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

Related posts

भारत ने पाक को सात विकेट से दी करारी हरार, रोहित ने फिर किया शानदार प्रदर्शन,

newsvoxindia

आज सिद्धि योग में असहायों की करें सहायता बढ़ेगी सुख समृद्धि ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

 सोना  -चांदी के दामों में आज भी कमी है कायम , यह है आज के  भाव ,

newsvoxindia

Leave a Comment