ज्योतिषाचार्य सत्यम शुक्ला
मेष, आज के दिन कारोबार में कठिनाइयां अधिक आएगी भाग दौड़ भी रहेगी स्वास्थ्य का ध्यान दें।
वृष, मन परेशान रहेगा निराशा असंतोष हो सकता है अपनी भावनाओं को बस में रखें ।भाग दौड़ अधिक बढ़ेगी।
मिथुन, आज के दिन व्यर्थ के क्रोध व वाद विवाद से बचे
आत्मविश्वास में कमी रहेगी।खर्च की अधिकता बढ़ेगी।
कर्क, आज के दिन वाणी में मधुरता रहेगी, परंतु मन अशांत रहेगा धैर्यशीलता बनाए रखें।
सिंह, आज के दिन आत्मविश्वास भरपूर रहेगा माता की सेहत का ध्यान रखें परिवार का सहयोग मिलेगा।
कन्या, आज के दिन क्रोध से बचने का प्रयास करें धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी।
तुला, आज के दिन मन में उतार चढ़ाव आते रहेंगे वाणी के प्रभाव से रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे।
वृश्चिक, आज का दिन व्यापार क्षेत्र में अधिक कठिनाइयां आएंगी स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें।
धनु, आज के दिन मन में उतार-चढ़ाव हो सकते हैं नौकरी में कार्य क्षेत्र में वृद्धि के साथ स्थान परिवर्तन हो सकता है।
मकर, आज के दिन धैर्यशीलता बनाकर रखें मानसिक शांति बनाए रखने का प्रयास करें व्यर्थ में पैसा खर्च करने से बचे।
कुंभ, आज का दिन मन परेशान होगा कारोबार में अधिक कठिनाइयां आएंगी घर में मांगलिक कार्य के अवसर बनेंगे
मीन, आज के दिन व्यर्थ के क्रोध से बचे राजनीतिक क्षेत्र में किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति से भेंट होगी।
आज का पंचांग
श्री शुभ संवत्सर 2081
शाके,1946
मार्गशीर्ष मास
कृष्ण पक्ष:
शरद ऋतु
30 नवंबर 2024
दिन, शनिवार
चतुर्दशी, परत: श्राद्ध अमावस्या
राहुकाल प्रातः 9:00 बजे से 10:30 बजे तक
शुभ चौघड़िया 7:30 बजे से 9:00 तक
लाभ चौघड़िया 1:30 बजे से 3:00 तक
अमृत चौघड़िया 3:00 से 4:30 बजे तक