मीरगंज- लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया। लोकसभा चुनाव की तारीख तय होने के बाद जिले में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गयी है। जिसके बाद से सार्वजनिक स्थानों पर लगे प्रचार सामग्री को हटाने का कार्य तेजी से चल रहा है। इसके अलावा उपजिलाधिकारी व पुलिस के जवान फ्लैग मार्च करके लोगों के अंदर कानून का एहसास करा रहे हैं। रविवार को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए उपजिलाधिकारी देश दीपक सिंह व मीरगंज पुलिस फोर्स के जवानों ने फ्लैग मार्च किया।
क़स्बा के बाजार में दोपहर के वक्त प्रभारी निरीक्षक कुंवर वहादुर सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ क़स्बा के कई मोहल्लो में फ्लैग मार्च कर शांति की अपील की गयी। आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गयी।क्षेत्रवासियों में भरोसा दिलाया कि आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन हर तरह से तैयार है। कहा कि किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देते हुए ऐसे लोगों को चिह्नित करने का काम किया जाए। लोकतंत्र के इस महापर्व में मत की महत्ता को समझें और मतदान के दिन इसका प्रयोग अवश्य करें।