सपा और कांग्रेस के पार्षदों ने अपनी मांगों के समर्थन में दिया ज्ञापन

SHARE:

बरेली । सपा पार्षद दल के नेता गौरव सक्सेना के नेतृत्व मे सपा पार्षद दल, कांग्रेस और निर्दलियों पार्षदों ने नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य को ज्ञापन सौंपकर नगर निगम बोर्ड की सामान्य बैठक मे दिपावली पर्व पर प्रत्येक वार्ड मे 50-50 नई एलईडी लाइटें लगाए जाने के स्वीकृत प्रस्ताव के अनुसार लाइटें लगवाए जाने की मांग की इसके साथ ही 30-30 लाख के निर्माण कार्य काफी समय बीत जाने के बाद भी पूरे नही कराये जाने की शिकायत की।

Advertisement

 

वहीं  50-50 लाख के नये निर्माण कार्य स्वीकृत कर अविलंब टेंडर निकाले जाने की मांग की, पार्षदों द्वारा वार्डों मे डोर डोर कूड़ा कलेक्शन नियमित एवं समय से न होने व डोर टू डोर के कर्मचारियों का जनता से व्यावहार सही न होने की भी शिकायत की, दिपावली पर्व के मद्देनजर कूड़ा कलेक्शन व्यवस्थित कराकर वार्डों के अंदर कूड़े के डलाब सहित खाली प्लाटों की सफाई की मांग की, टैक्स विभाग से सम्बंधित जीआईएस सर्वे के बाद बिल जारी करने वाले सॉफ्टवेयर की कमियों को दूर कर अपडेट कराने एवं टैक्स के बिलों की विसंगतियों को दूर करने के लिए जिन वार्डों में अभी तक कैंप नहीं लगे हैं उन वार्डों में टैक्स विभाग के कैंप लगाए जाने की मांग की।

 

 

इस मौके पर सपा पार्षद दल के नेता गौरव सक्सेना ने कहा कि नगर निगम के अधिकारी यह न समझें कि पार्षद केवल बोर्ड बैठक मे अधिकारियों द्वारा लाए गए प्रस्ताव स्वीकृत करने के लिए हैं यदि जनहित के स्वीकृत प्रस्तावों पर कार्यवाही समय से निगम प्रशासन द्वारा अमल में नही लायी जायेगी तो अब अधिकारियों के खिलाफ धरना-प्रदर्शन के साथ ही उसी बोर्ड बैठक में पार्षदों द्वारा निंदा प्रस्ताव भी लाया जाएगा।नगर आयुक्त कक्ष के बाहर तैनात चपरासी द्वारा पार्षदों को कक्ष के बाहर रोक कर खड़ा करने पर वरिष्ठ सपा पार्षद अब्दुल कय्यूम मुन्ना ने पार्षदों का चपरासी द्वारा सम्मान न करने की बात कहकर कड़ी आपत्ति जताई उन्होंने कहा कि नगर आयुक्त कक्ष के बाहर खड़े चपरासी का पार्षदों के साथ ऐसा व्यावहार है तो आम व्यक्ति के साथ कैसा व्यवहार रहता होगा।

 

 

 

पार्षदों द्वारा नगर आयुक्त कक्ष के बाहर वेटिंग रूम में बैठने की समुचित व्यवस्था और पीने के पानी की भी व्यवस्था न होने की बात कही इसके बाद नगर आयुक्त कक्ष में ज्ञापन देने के दौरान वार्ता कर रहे पार्षदों को पीने के लिए दिए गए पानी की बोतलों की भी एक्सपायरी डेट निकली होने पर पार्षदों द्वारा पूरे नगर निगम क्षेत्र में आपूर्ति किए जाने वाले पानी पर भी सवाल उठाया जिसपर नगर आयुक्त जी द्वारा पानी की बोतल लाने वाले कर्मचारी को डांट लगाते हुए पानी सप्लाई करने वाले दुकानदार पर कार्यवाही की बात कही गई ।

 

पार्षद शमीम अहमद, अलीम सुल्तानी, मो.नासिर और रईस मियां अब्बासी द्वारा सीवर, जलकल एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा वार्डों मे सफाई कर्मचारियों की कमी आदि अन्य मुद्दों को उठाया गया।
ज्ञापन देने वालों में सपा पार्षद दल के नेता गौरव सक्सेना के साथ अब्दुल कय्यूम मुन्ना, शमीम अहमद, अलीम सुल्तानी, मो. नासिर, रईस मियां अब्बासी, गुलबशर, मो. शाकिर, लईक खान, सलमान, मेहशर, सनी मिर्जा, सादिक अंसारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!