बरेली। सीबीगंज थाना क्षेत्र के गांव गोकिलपुर गरगैया के ग्रामीण रोड़ बनवाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए है।वहीं ग्रामीणों की मांग का समर्थन देने भाकियू महात्मा टिकैत के कई किसान नेता धरने पर बैठ गए है। धरने पर बैठे किसान नेताओं का कहना है कि कई बार धरना प्रदर्शन के बाद भी प्रशासन ने किसानों की रोड़ बनाने की मांग पर गौर नहीं किया है जब गोकिलपुर गरगैया के गांव सहित चार गांवों के ग्रामीणों को आजादी के बाद से आजतक रोड नसीब नहीं हो सका है।
किसान नेताओं का यह भी कहना है कि किसान लगभग 6 दिन से रोड़ की मांग को धरना प्रदर्शन कर रहे है। लेकिन इसके बावजूद भी आजतक प्रशासन का कोई भी अधिकारी उनकी सुध लेने नहीं आया है। ग्रामीणों ने बताया कि रोड नहीं बने होने से गोकिलपुर गरगैया , गौटिया ,ललपुरा के रोड़ काफी परेशान है। कई बार प्रदर्शन हुआ जनप्रतिनिधियों को समस्या से अवगत कराया गया पर कोई उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई , इसके बाद आज मजबूर करके प्रदर्शन कर रहे है। भाकियू महात्मा टिकैत के जिलाध्यक्ष दुर्गेश मौर्य ने कहा कि गोकिलपुर गरगैया के किसान रोड़ बनाने की मांग को कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे है।आज भाकियू ने भी उनके प्रदर्शन को अपना सपोर्ट दिया है।