News Vox India
राजनीतिशहर

अल्पसंख्यक सभा के प्रदेशाध्यक्ष शकील नदवी का सपाइयों  स्वागत 

बरेली।  संभल के दिवंगत सांसद शफीकुर्रहमान वर्क के घर जाते समय बरेली पहुँचे समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेशाध्यक्ष शकील नदवी ने बरेली के कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात की।वहीं अल्पसंख्यक सभा के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने झुमका चौराहे पर फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया।बरेली से होकर अल्पसंख्यक सभा के प्रदेशाध्यक्ष शकील नदवी,  ई.अनीस अहमद ख़ाँ तथा जिलाध्यक्ष असलम खान को साथ लेकर सम्भल पहुँचे, जहाँ उन्होने वर्क साहब के परिवार से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की।
बरेली में अल्पसंख्यक सभा के प्रदेशाध्यक्ष शकील नदवी का स्वागत करने वालो में सपा के पूर्व  महानगर क़दीर अहमद, अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष असलम खान, महानगर अध्यक्ष मोहसिन खान,खालिद खां,अली शेर,गुलबशर,गुरजीत सिंह,हरविंदर सिंह,मुबारक अली ,पप्पू खान , मो.शाकिर,कामिल,जीशान,अज़हर कुरैशी ,नसीम खान,वाजिद खान ,मो समीर,शरीफ खान,मोहम्मद जमील,हारिश,अरबाज़ आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related posts

बंदर के हमले से मासूम हुआ घायल

newsvoxindia

“बाबूजी” को श्रद्धासुमन अर्पित करने को उमड़ा जन सैलाब,

newsvoxindia

गोला बैराज से पानी छोड़ा, बढ़ सकती है ग्रामीणों की दिक्कतें

newsvoxindia

Leave a Comment