बरेली :समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आज भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर जी की 133 वीं जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।विचार गोष्ठी में सर्वप्रथम सपा नेताओं ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।इस अवसर पर विचार रखते हुए जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने कहा कि लोकतंत्र बचाने के लिए हम सब को आगे आना होगा बाबा साहब के जिस संविधान की बदौलत दलित, पिछड़े और वंचित अपने हकों के लिए आज सर उठा कर आवाज बुलंद कर रहें हैं यह भाजपा को खटक रहा हैं और इसलिए ये लोग हमारे सुरक्षा कवच को समाप्त करना चाह रहें हैं अगर अपने हकों को बचाना हैं तो आज बाबा साहब की जयंती के अवसर पर प्रण लें कि अपने अपने बूथ पर संविधान विरोधी ताकतों को हराना होगा।
इस कड़ी में महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी ने बाबा साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा देश का लोकतंत्र खतरे में हैं और यह मज़बूत तभी होगा जब हम और आप अपने मत का इस्तेमाल इसे कमजोर करने वालों के खिलाफ करेंगे। बाबा साहब के बताये रास्ते पर चलकर बाबा साहब का मिशन पूरा करना होगा।इस अवसर पर ज़िला उपाध्यक्ष रविंद्र यादव, महानगर महासचिव पंडित दीपक शर्मा, प्रवक्ता मयंक शुक्ला मोंटी, महानगर उपाध्यक्ष अशफ़ाक़ गाजी,महानगर उपाध्यक्ष सुजीत भारती, महानगर उपाध्यक्ष राजेश मौर्या,उपाध्यक्ष संजीव यादव दंन्नू, प्रमोद आचार्य, शुजा खान,सय्यद फरहान,सय्यद ज़मील अहमद, मो. वसीम, युवजन सभा जिलाध्यक्ष मोहित भारद्वाज, शिक्षक सभा जिलाध्यक्ष हृदेश यादव व महानगर अध्यक्ष के. पी राठौर, अधिवक्ता सभा जिलाध्यक्ष श्यामवीर यादव, रेहान अंसारी, राजेश्वरी यादव,ऋषि यादव, परवेज यार खाँ, रविन्द्र प्रताप श्रीवास्तव आदि प्रमुख पदाधिकारी गण मौजूद रहें।