बरेली : फरीदपुर में रक्षाबंधन मनाने मायके गई महिला नंदोई के साथ रंगरलिया मना रही थी। बेटे ने पिता को फोन कर जानकारी दे दी। गुस्साए पति ने मायके से लौटने पर ऐतराज जताया तो ससुरालियों ने घर आकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित पति ने थाने में तहरीर दी लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की।थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवक ने बताया कि उसकी पत्नी रक्षाबंधन पर मायके जा रही थी। उसने पत्नी को साथ चलने के लिए कहा तब वह झगड़ा कर अकेली अपने बच्चे के साथ मायके चली गई। रास्ते में अपने नंदोई के साथ एक रिश्तेदारी में बच्चे को लेकर गई। बच्चे को मोबाइल से गेम खेलने को दे दिया और पत्नी नंदोई के साथ ऊपर कमरे में रंगरलियां मनाने लगी।
इसी बीच बच्चे ने अपने पिता को फोन कर बताया कि उसकी मां ऊपर कमरे में फूफा के साथ लेटी हुई है जिस पर मायके से वापस आने पर पति ने अपनी पत्नी को समझाने का प्रयास किया और दोबारा ऐसी हरकत न करने की चेतावनी दी जिससे चिढ़कर महिला ने अपने मायके फोन कर दिया। मायके से आए लोगों ने उसके पति को बेरहमी से पीटा। बचाव में आए युवक के पिता को भी मारा पीटा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि उसके पिता का पैर भी फैक्चर हो गया। पीड़ित ने कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित ने बताया कि अब वह अधिकारियों के दरवाजे पर जाकर न्याय की गुहार लगाएगा। इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। अगर घटना हुई है तो अधीनस्थों से जानकारी लेकर कार्रवाई कराई जाएगी।
