कमलेश शर्मा
Advertisement
यूपी के शाहजहांपुर में रविवार देररात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया | गोंडा से लुधियाना जा रही सवारियों से भरी डग्गामार बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गई | बस में सवार 3 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला और घायल यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया| यात्रियों का आरोप है बस ड्राइवर शराब पीकर बस चला रहा था जिसके चलते बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गई |
घटना थाना रोजा क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग टेढ़ी पुलिया का है जहां गोंडा से सवारियां भरकर डबल डेकर बस लुधियाना जा रही थी इसी दौरान टेढ़ी पुलिया के पास बस मिट्टी के टीले पर चढ़ गई और अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे गहरी खाई में पलट गई | बस पलटने के बाद चीख-पुकार मच गई सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने सभी सवारियों को बस से बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया | सवारियों ने बताया ड्राइवर शराब पीकर बस चला रहा था जिसके चलते बस अनियंत्रित हो कर पलट गई फिलहाल एक बड़ा हादसा होने से टल गया लेकिन लगातार हो रहे हादसों के बावजूद भी पुलिस और परिवहन विभाग डग्गामार वाहन के खिलाफ कार्रवाई करने से बच रहा है वही क्षेत्र में लगातार चल रही डग्गामार बसें बड़े हादसे को दावत दे रही हैं |

Author: newsvoxindia
Post Views: 9