बरेली : किला सब स्टेशन में रविंद्र कुमार ने एसडीओ का चार्ज संभाल लिया। इस बीच एसडीओ ने कहा कि किला क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। कनेक्शन और राजस्व बढ़ाने के साथ ही बिजली चोरी भी रोकी जाएगी। इस दौरान सबसे पहले अपने कार्यालय पहुंचे वहां उन्होंने उपभोक्ताओं की जन समस्याओं को सुना और उनका निस्तारण किया। वही कई उपभोक्ता बिजली के बिल में बढ़ोतरी को लेकर परेशान थे। जिस पर एसडीओ ने बिल को दुरुस्त कराए जाने का आश्वासन दिया।
एसडीओ रविंद्र कुमार ने बिजली उपभोक्ताओं को अपील की कि वे बिजली के दुरुपयोग को रोके। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी करना अपराध है। अगर कोई भी व्यक्ति बिजली चोरी करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा जहां से ट्रांसफार्मर जलने की सूचना मिलती हैं तत्काल प्रयास कर वहां नया ट्रांसफार्मर भेजकर लगाया जाएगा। बिजली आपूर्ति से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो गड़बड़ी करेगा, उसके खिलाफ सख्ती दिखाई जाएगी।