बरेली। महान संत समाज सुधारक सामाजिक न्याय, स्वच्छता तथा शिक्षा के प्रचारक बाबा गाडगे जी महाराज की 148 वीं जन्म जयंती आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय सिविल लाइन बरेली पर धूमधाम से मनाई गई।वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज थपलियाल ने संत गाडगे जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा गाडगे जी ने अपने जीवन काल में अनेकों धर्मशालाओं, गौशालाओं, हॉस्पिटल, स्कूल, छात्रावासों का निर्माण करवाया परंतु स्वयं अपने लिए एक कुटिया भी नहीं बनाई उन्होंने सारा जीवन पेड़ों के नीचे तथा धर्मशाला के ब्रांडों में गुर्जर दिया।प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरीश बाबू वाल्मीकि जी ने बताया की महा बाबा से गाडगे जी अपने साथ झाड़ू रखते थे तथा जहां जाते थे वहां सड़क पर सफाई करने लग जाते थे तथा दूसरों को भी सफाई के प्रति जागरूक करते थे।
पूर्व महानगर उपाध्यक्ष भाजपा छोटे लाल जी ने कहा कि संत गाडगे जी कहते थे कि यदि रोटी कम खानी पड़े तो खाओ परन्तु अपने बच्चों को शिक्षित करो, अच्छे वस्त्र न हो तो कोई बात नहीं परंतु अपने बच्चों को शिक्षित करो, टूटे-फूटे घर में रहो परंतु अपने बच्चों को शिक्षित करो।वह कहते थे की शिक्षा ही सफलता की राह है तथा समाज के उद्धार का मार्ग है।महानगर अध्यक्ष भाजपा अनुसूचित मोर्चा योगेश कुमार बंटी ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया तथा गाडगे जी के विचारों को आकम्सात करने का आह्वान किया।इस अवसर पर भाजपा महानगर मंत्री एडवोकेट अमरीश कठेरिया, वरिष्ठ समाजसेवी एडवोकेट आकाश पुष्कर, सुनील दत्त, पार्षद अरुण सागर, पार्षद रितिक किशोर, पूर्व छात्र संघ महामंत्री रोहिलखंड विश्वविद्यालय छत्रपाल सिंह, रामनिवास आर्य, महेंद्रपाल राही, संजय वाल्मीकि, राजन दिवाकर, दलबीर सिंह, डॉक्टर प्रमोद भारती, विजय भारती, एडवोकेट इंद्रजीत सिंह आर्य, विक्की गिहार, सौरभ कठेरिया, विक्की बंसवाल, अरुण सागर, आदि अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।