राजस्थान की मेधावी छात्रा का छटीकरा में किया सम्मान,

SHARE:

 

प्रेम चतुर्वेदी,
मथुरा। रविवार को ओम श्री कृष्ण चैतन्य माधुरी आश्रम वृंदावन रोड छटीकरा पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें गांव पिसी थाना कठूमर जिला अलवर राजस्थान निवासी हाई स्कूल की मेधावी छात्रा प्रियंका पुत्री महेन्द्र गुर्जर को अखिल भारतीय गुर्जर महासभा मथुरा के जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह गुर्जर ने पटुका पहनाकर साईकल भेंट कर  सम्मानित किया । इस दौरान प्रीतम सिंह गुर्जर ने कहा कि छात्रा प्रियंका गुर्जर ने अलवर राजस्थान हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने गांव और जिले का नाम रोशन किया है। वह ऐसी होनहार मेधावी छत्राओं को गुर्जर महासभा के बैनर तले हमेशा सम्मनित कर उत्साह बढ़ाते रहेंगे । इस अवसर पर उत्तर प्रदेश ग्रामीण पत्रकार यूनियन मथुरा के जिला उपाध्यक्ष ठाकुर विष्णु पहलवान, कानपुर के टी एस आई अमर चंद यादव, हेड कॉन्स्टेबल तेज वीर सिंह, हेड कॉन्स्टेबल कमलेश यादव ,सत्यभान यादव , समाजसेवी चर्चित सारस्वत आदि मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!