News Vox India
शहर

नाबालिग से घर मे खींचकर छेड़खानी युवक के खिलाफ रिपोर्ट,दर्ज

बहेड़ी। युवक ने नाबालिग को दुष्कर्म क़रने के इरादे से घर मे खींच लिया। हल्ला कटने पर युवक भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने नाबालिग कें परिजनो की तहरीर पर छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। घटना के बाद युवक भाग गया।

 

यहां के एक गांव में युवक ने नाबालिग को गलत नियत से घर मे खींच लिया। युवक ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। उसके साथ हाथापाई भी की। जब नाबालिग ने शोर मचाया तो युवक भाग गया। घटना के बाद युवक गांव छोड़कर भाग गया। पुलिस ने युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। युवक पर पॉक्सो भी लगाई गई है।

Related posts

एक दूजे के हुए 251 जोड़े , आयोजकों ने लगाई उपहारों की लाइन

newsvoxindia

हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाये : डीएम शिवाकांत ,

newsvoxindia

परचई के शिव मंदिर पर कांवडियों के सकुशल वापस आने पर हुआ भंडारा

newsvoxindia

Leave a Comment