News Vox India
शहरस्वास्थ्य

रामपुर ।।चूहो के वायरल वीडियो पर अस्पताल प्रशासन ने दी सफाई

रामपुर ।। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का दावा किया जाता है लेकिन रामपुर के जिला अस्पताल में चूहो की मौजूदगी का वीडियो वायरल होने के बाद इन दावो की पोल खुल गई है । इसी को लेकर सीएमएस डॉक्टर एचके मित्रा की ओर से वायरल वीडियो पर सफाई दी जा रही है। रामपुर का जिला अस्पताल सपा सरकार के दौरान करोड़ों की लागत से बनाया गया था यहां पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के हमेशा से दावे किए जाते रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी के साथ वायरल हुआ जिसमें बड़ी संख्या में चूहे मरीजों और उनके बेड्स पर अपनी मौजूदगी को दर्ज कराते नजर आ रहे हैं।

Advertisement

 

 

यह वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य महकमें में हड़काम मच गया है और जिसका नतीजा यह हुआ है कि इस पूरे मुद्दे पर अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर एचके मित्रा को सफाई देनी पड़ रही है। चूहो की मौजूदगी वाले वार्ड में रखें गद्दों और अन्य सामान को बड़ी तेजी के साथ हटा लिया गया है और चूहों को पकड़ने का अभियान भी चलाया जा रहा है। बरहाल वायरल वीडियो स्वास्थ्य महकमें की लापरवाही की कलई खोलने के लिए काफी है और यह वीडियो जनता के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

 

Related posts

 सोना के साथ चांदी के दामों में तेजी कायम   ,यह है आज के भाव,

newsvoxindia

सोना सहित चांदी के भाव में आई तेजी , यह है आज के भाव 

newsvoxindia

न्यूजवॉक्स की खबर पर लगी मोहर : बरेली में अब सर्किल हाइवे भी , पढ़े यह पूरी खबर 

newsvoxindia

Leave a Comment