शीशगढ़।एसएसपी बरेली के निर्देश पर शीशगढ़ क्षेत्र में रामनवमी व दशहरा के पर्व को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को इंस्पेक्टर शीशगढ़ राधेश्याम ने पुलिस टीम के साथ नगर के मुख्य मार्ग पर फ्लैग मार्च किया। इंस्पेक्टर राधेश्याम की अगुबाई में शुरू हुआ फ्लैग मार्च थाना परिसर से शुरू होकर मोहल्ला पड़ाव होते हुए बरेली बस स्टैंड तक पहुंचकर बापस थाने पर जाकर समाप्त हो गया।
इस दौरान इंस्पेक्टर राधेश्याम ने लोगों को साफ चेताया कि सभी लोग त्योहारों को शांतिपूर्ण व सौहार्द के साथ मनाएं। किसी भी तरह का व्यवधान न होने दें। व्यवधान होने पर कानून अपने हाथ मे न लें बल्कि उन्हें तुरंत सूचित करें। पुलिस के द्वारा समस्या का तुरन्त समाधान किया जाएगा।उन्होंने साफ चेताया कि खुरापात करने बालों पर उनकी पैनी नजर रहेगी। उन्हें किसी भी कीमत बख्शा नहीं जायेगा।